Home India बद्रीनाथ धाम -श्रद्धालुओं के लिए के खुले कपाट

बद्रीनाथ धाम -श्रद्धालुओं के लिए के खुले कपाट

0
19

22 अप्रैल से ही उत्तराखंड (Uttarakhand) में चार धाम की शुरवात हो चुकी है.श्रद्धालुओं के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल चुके है.इस खाश अवसर पर हर साल की तरह पीएम नरेंद्र मोदीके नाम पर पूजा और आरती की गई है बद्रीनाथ मंदिर को पुरे 15 टन से ज्यादा गेंदे के फूलो सेसजाया गया है. जैसे ही बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुले उसके साथ ही भक्तो ने जय बद्री नाथ बड़े बड़ेनारे लगाना शुरू कर दिए . सेना के बैंड द्वारा भी इस अवसर पर धार्मिक गानो की धुनें बजाई गई .

मौसम विभाग ने बर्फ़बारी के बिच में केदरनाथ की यात्रा के बिच चेतावनी जारी कर दी थी. इसके साथ ही,जिला प्रशासन द्वारा भी लोगों को हिमस्खलन और बर्फबारी से बचने के लिए चेताया गया है.

भक्त बड़ी संख्या में बाबा बद्री के दर्शन के लिए पहुंचे. बद्री विशाल के कपाट खुलते हुए देखने के लिए लोगों में उल्लास और उत्साह का माहौल था. विजयादशमी पर बद्रीनाथ के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद करने से पहले बाबा बद्रीनाथ का श्रृंगार किया जाता है और माता लक्ष्मी को सखी के तौर पर सजाकर बद्री विशाल के साथ गर्भ गृह में स्थापित करते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here